काशीपुर। काशीपुर बार एसोसिएशन द्वारा विगत 11 दिनों से चलाया जा रहा आंदोलन आज भी जारी रहा। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चैधरी की अध्यक्षता में आज सुबह तहसील व कचहरी प्रांगण में अधिवक्तागण एकत्रित हुए और उन्होंने 210 एलआर एक्ट के वाद को शीघ्र एसडीएम न्यायालय में स्थानांतरित करने के लिए विशाल धरना एवं प्रदर्शन किया। जिसका समर्थन उद्योग व्यापार मंडल द्वारा भी किया गया।
एसोसिएशन अध्यक्ष संजय चैधरी ने कहा कि जिलाधिकारी को 210 एलआर एक्ट के वाद एसडीएम न्यायालय को वापस कर देने चाहिए। न्याय जभी मिलेगा जबकि उसे सुलभ रास्ते से उपलब्ध कराया जाए। वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को प्राथमिकता से इस ओर ध्यान देना चाहिए कि निर्धन को न्याय कैसे मिले। इस मौके पर सचिव प्रदीप चैहान, उपाध्यक्ष ताजबर अब्बास नकवी, उप सचिव अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष सनत पैगिया, आय व्यय निरीक्षक भास्कर त्यागी, पुस्तकालय अध्यक्ष कैलाश बिष्ट, प्रेस प्रवक्ता रहमत अली खान सहित सभी कार्यकारिणी सदस्य, अब्दुल सलीम, कश्मीर सिंह, अंकित चैधरी, संजीव कुमार आदि मौजूद थे।