काशीपुर। काशीपुर बार एसोसिएशन के भवन से चोर करीब दो लाख रूपये मूल्य के एसी, कंप्रेशर और स्टेब्लाइजर आदि चोरी कर ले गए। बार अध्यक्ष ने मामले की सूचना आईटीआई थाना पुलिस को दे दी है। बार एसोसिएशन के क्लर्क शेर सिंह ने विगत सुबह अध्यक्ष इंदर सिंह एडवोकेट को सूचना दी कि मंगलवार रात चोर दीवार फांदकर बार भवन में घुस आए। चोरों ने कैमरे को आसमान की ओर कर दिया। चोर बार भवन में लगे दो एसी, एक कंप्रेशर, पांच किलोवाट का एक स्टेबलाइजर निकाल ले गए। बार अध्यक्ष इंदर सिंह ने बताया कि चोरी गए सामान की कीमत लगभग दो लाख रूपये है। बार अध्यक्ष ने बताया कि इससे पूर्व भी कई बार अधिवक्ताओं के चैंबर्स से पंखे चोरी हो चुके हैं। पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं को लेकर बार एसोसिएशन ने आईटीआई थाने को सूचना दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। अधिवक्ता हेमा जोशी ने बताया कि चोर उनके चैंबर्स से पंखे चोरी कर ले जा चुके हैं। चोरी की इस वारदात की सूचना आईटीआई थाना पुलिस को दी गई है। सूचना पर पहंुची पुलिस ने द्रोण नहर पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। थाना प्रभारी विद्यादत्त जोशी ने बताया कि इस संबंध में तहरीर प्राप्त हुई है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी।