काशीपुर। अधिवक्ताओं ने काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व उनके भाई के खिलाफ दर्ज कराया गया मुकदमा तत्काल निरस्त करने तथा झूठा मुकदमा दर्ज कराने वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। शनिवार को बार भवन में उपाध्यक्ष ताजवर अब्बास नकवी की अध्यक्षता में हुई एसोसिएशन की बैठक में अधिवक्ताओं ने कहा कि ढकिया निवासी एक व्यक्ति ने एक बार अध्यक्ष संजय चैधरी व उनके भाई मोहन के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करा दिया। वह पहले भी चैधरी व उनके परिवार के खिलाफ झूठे प्रार्थनापत्र देता रहा है। अधिवक्ता एसएसपी से मिले थे। उनके आश्वासन के बावजूद अभी तक दर्ज कराए गए धारा 307 के मुकदमें में एफआर नहीं लग सकी है। दूसरे पक्ष की ओर से उन्हें लगातार धमकाया जा रहा है। पुलिस की ओर से प्रभावी कार्यवाही नहीं होने पर वकीलों ने रोष जताया। बार सचिव प्रदीप चैहान ने पुलिस पर मामले को जानबूझकर लटकाए रखने का आरोप लगाया। कहा कि पुलिस अधिवक्ताओं पर द्वेष की भावना से कार्यवाही कर रही है। उन्होंने बार अध्यक्ष पर दर्ज मुकदमा वापस न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। बैठक में अनिल शर्मा, सनत पैगिया, भास्कर त्यागी, कैलाश बिष्ट, शैलेन्द्र मिश्रा, रहमत अली खां, अभिषेक काम्बोज, अनूप विश्नोई, सोनल सिंघल, धर्मेन्द्र कुमार सैनी, विशाल सक्सैना आदि थे।