Aaj Ki Kiran

बाइक सवार दो बदमाशों ने बुजुर्ग की गोली मार उतारा मौत के घाट

Spread the love

पटना । बाइक सवार दो बदमाशों ने 62 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मार कर हत्या कर दी।
घटना शुक्रवार की देर रात की है। लोग कुछ समझ पाता बाइक सवार बदमाश फरार हो गये।
मृतक की पहचान सकलदेव साह के रूप में हुई। वह मूल रूप से जहानाबाद के आदमपुर का रहने वाला था। सकलदेव खेमनीचक इलाके में अपने पूरे परिवार के साथ रहता था। पत्नी खेमनीचक में ही सब्जी बेचती है व सकलदेव खुद मजदूरी करता था। मृतक की बेटी ने बताया कि मजदूरी करने के बाद घर आये थे, मेरी मां सब्जी बेचती है, अपनी साइकिल बनवाने के बाद सब्जी लेकर घर आ रहे थे, घर से चंद कदम की दूरी पर एक बाइक सवार दो बदमाशों ने घेर कर एक के बाद एक तीन गोली दाग दी।
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल रामकृष्णा नगर थानाध्यक्ष जहांगीर आलम व अन्य कई पुलिस पदाधिकारी पहुंच मामले की जांच में जुट गये। शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष घटना के प्रत्येक पहलू पर जांच करते हुए अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरा भी खंगालने में जुट गये हैं। अंधेरा होने के वजह से बदमाशों की तस्वीर स्पष्ट नहीं हो पा रही है।
रामकृष्णा नगर थानाध्यक्ष जहांगीर आलम ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों तीन राउंड गोली चलायी है। इधर मृतक के परिवार वाले किसी से विवाद की बात से इंकार कर रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि मृतक के तीन पुत्री व एक पुत्र हैं, जिसमें एक पुत्री की शादी हुई है। सकलदेव पर ही पूरे परिवार का जिम्मेदारी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *