काशीपुर। मोबाइल पर बात कर रहे एक व्यक्ति का दो बाइक सवार उचक्कों ने मोबाइल झपट्टा मारकर छीन लिया और फरार हो गये। पुष्पक विहार, आनन्द नर्सरी के पास के निवासी गुरमेज सिंह पुत्र अजायब सिंह बीती देर रात्रि अपने मोबाइल से किसी परिचित को फोन कर रहे थे कि पीछे से आये एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया तथा धक्का मारकर नीचे गिरा दिया। गुरमेज सिंह ने उक्त बदमाशों का काफी दूर तक भाग कर पीछा किया। लेकिन बदमाश हाथ नहीं आये। सूचना पुलिस को दे दी गई है।