Aaj Ki Kiran

बहुद्देशीय शिविर में 76 समस्याए में से 41 का मौके पर हुआ समाधान

Spread the love

बहुद्देशीय शिविर में 76 समस्याए में से 41 का मौके पर हुआ समाधान

बहुद्देशीय शिविर में 76 समस्याए में से 41 का मौके पर हुआ समाधान
बहुद्देशीय शिविर में 76 समस्याए में से 41 का मौके पर हुआ समाधान

काशीपुर। जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत गुरुवार न्याय पंचायत बांसखेड़ा के पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज बांसखेड़ा खुर्द में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शासनी की अध्यक्षता में भव्य बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि दर्जा मंत्री सुरेश भट्ट व विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सभी जनपदों के प्रत्येक न्यायपंचायत में बहुउद्देशीय शिविर लगाए जा रहे हैं। सरकार जनता के द्वार जाकर उनकी समस्याएं सुन कर उनका मौके पर समाधान कर रही है ताकि जनता को अनावश्यक विभागीय कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़े। शिविर में 25 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभिन्न योजनाओं की जानकारियां दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क जाँच कर मरीजों को द्वारा भी वितरित की गई। बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिला की गोद भराई भी गई व मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट भी वितरित किए। शिविर में 1720 लोगो को विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभान्वित  किया गया। शिविर में 682 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, 34 एक्सरे किए गए। आयुर्वेद द्वारा 80, होमियोपैथी द्वारा 110 लोगों की जांचकर दवा वितरण किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 76 शिकायते प्राप्त हुई जिनमे से 41 का निस्तारण मौके पर ही करते हुए शेष शिकायतो को त्वरित निस्तारण हेतु विभागीय अधिकारियांे को दिए गए। शिविर में खंड विकास अधिकारी ने वीबीजी राम जी विकसित भारत योजना के नए प्राविधानों की विस्तृत जानकारियां दी। शिविर में ब्लॉक प्रमुख चंद्रप्रभा, सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार, शिविर नोडल अधिकारी/एआरटीओ संदीप वर्मा, तहसीलदार पंकज चंदोला, खंड विकास अधिकारी  कमल किशोर पांडे, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरु(, प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी नंदिता तोमर तथा अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।