Aaj Ki Kiran

बसंत कालीन गन्ने की बुवाई की किसानों को दी जानकारी

Spread the love

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद )
त्रिवेणी चीनी मिल्स रानी नांगल के अधिकारियों ने रामूवाला गणेश के मौजा साहबगंज के रकबे में किसान धर्मपाल सिंह के खेत में बसंत कालीन गन्ना बुवाई हेतु त्रिवेणी शुगर यूनिट रानी नंगल के गन्ना महाप्रबंधक श्री तिरमल सिंह यादव जॉन प्रबंधक राजविंदर सिंह संधू गन्ना अधिकारी गन्ना अधिकारी योगेश सिंह पांडे तथा गन्ना सुपरवाइजर हिमांशु चौहान के साथ किसान नेता प्रीतम सिंह के सूचना देने पर खेत पर पहुंचे तथा किसानों को गुड़ खिलाकर बसंत कालीनबुवाई का शुभ आरंभ करवाया और अच्छी फसल उगाने के लिए प्रेरित किया जिसमें महाप्रबंधक महोदय ने किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि गन्ना प्रजाति 0 118 गन्ने की बुवाई बढ़-चढ़कर करें और खेत में अंतिम जुताई से पहले गोबर की खाद में मिलाकर ट्राईकोडरमा को बिखेरना न भूलें तथा गन्ने के बीज को इमिडाक्लोप्रिड तथा हेक्सास्टॉप आदि दवाइयों में उपाचारित करने के बाद ही बुवाई करें तथा किसान 0 238 गन्ने की प्रजाति से बचने की कोशिश करें क्योंकि उसमें लाल सड़न बीमारी शुरू हो गई है जिस पर नियंत्रण पाना असंभव हो गया है तथा दो वाई 4 फिट की दूरी पर गन्ना बुवाई का आव्हान किया तथा किसान नेता प्रीतम सिंह ने किसानों को बताया कि अन्य फसलों की अपेक्षा गन्ने की फसल पर मौसम की मार का असर कम होता है गन्ने की फसल पक्की मानी जाती है उच्च प्रजाति के गन्ने की ट्रेंच विधि द्वारा बुवाई करके अधिक पैदावार ली जा सकती है और महाप्रबंधक गन्ना से गन्ना बुवाई हेतु क्षेत्र के किसानों के लिए एक ट्रेनचर गन्ना बुवाई का यंत्र मिल की तरफ से दिलवाने की मांग की फरवरी मार्च का समय गन्ना बुवाई के लिए बहुत अच्छा माना जाता है किसान समय से अपनी बुवाई करें बुवाई में खुशीराम तेजपाल सिंह सुमंत सिंह नरेश सिंह ओंमकार सिंह मनीष कुमार पुलकित चौहान ओमप्रकाश सिंह महेंद्र सिंह काव्य चौहान रमेश सिंह आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *