गाजियाबाद । कर्मचारियों को लेकर आ रही एलजी कंपनी की एक बस बुधवार रात जीटी रोड पर आरओबी से नीचे गिर गई। बस में सवार आठ कर्मचारियों समेत नौ लोग घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुघर्टना में बस से टकराकर बाइक सवार व्यक्ति की मौत हुई है, उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
एलजी कंपनी से आठ कर्मचारियों को लेकर बस गाजियाबाद आ रही थी। आरओबी पुल पर बस का अगला टायर फट गया। जिसके बाद अनियंत्रित बस डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क की दूसरी लेन में चली गई और एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए आरओबी से नीचे की तरफ जा गिरी। अचानक हुए हादसे से अफरा- तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग टीमों ने मौके से बस में सवार लोगों को राहगीरों की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वह कहां का रहने वाला है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। बस में सवार कर्मचारियों में एक घायल की पहचान सुनील पुत्र हरिहर और दूसरे की दीपक के रूप में हुई है। लोहारपुरा कालोनी निवासी इंजीनियरिंग छात्र आसिफ भी बस की चपेट में आने से घायल हुआ है। आसिफ अपने घर से किताब लेने जा रहा था, तभी बस अचानक गिरी और वह उसकी चपेट में आ गया।