बगैर पंजीकरण सड़कों पर सरपट दौड़ते ई-रिक्शा परिवहन विभाग को लगा रहे है राजस्व का नुकसान

Spread the love

जगह-जगह आडे तिरछे व बीच रास्ते मंे खड़े ई-रिक्शा बने जाम का सबब


काशीपुर। बगैर पंजीकरण कराए सड़कों पर फर्राटा भर रहे ई-रिक्शा शहर में जगह-जगह आडे तिरछे व बीच रास्ते मंे खड़े हो जाते है जो जाम का सबब बने हुए हैं। इनके संचालन से परिवहन विभाग को राजस्व का नुकसान हो रहा है। काशीपुर में करीब तीन हजार ई-रिक्शा ही एआरटीओ कार्यालय में पंजीकृत हैं। जबकि वर्तमान में काशीपुर और आसपास के क्षेत्र में सात हजार से अधिक ई-रिक्शा चल रहे हैं। काशीपुर देहात के अलावा ठाकुरद्वारा, भोजपुर, डिलारी, अलीगंज से लेकर रामपुर तक के लोग यहां ई-रिक्शा चला रहे हैं। एआरटीओ रिकार्ड के अनुसार इनमें से करीब तीन हजार ई-रिक्शा ही परिवहन विभाग में पंजीकृत है। पंजीकृत होने वाले अधिकतर ई-रिक्शा फाइनेंस के हैं। कोरोना काल में बढ़ी बेरोजगारी के कारण लोगों ने रोजगार के लिए पुराने ई-रिक्शा तो ले लिए लेकिन उनका पंजीकरण नहीं कराया। पुराने ई-रिक्शाओं में से ज्यादातर की स्थिति ठीक नहीं है। बगैर लाइट, हार्न और कम ब्रेक के सड़कों पर ई-रिक्शा दौड़ रहे हैं। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि ई-रिक्शाओं की वजह से टैªफिक में होने वाले व्यवधान को देखते हुए ठोस रणनीति तैयार की जाएगी। वहीं एआरटीओ ;प्रवर्तनद्ध विमल पांडे ने भी चैकिंग अभियान चलाए जाने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello