देहरादून। बंद पड़ी लोहे की फैक्ट्री से लोहे का सामान की चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक सिपाही सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित सिपाही लाल तप्पड़ पुलिस चैकी में तैनात था और चोरों के साथ मिलकर स्क्रैप चोरी करवा रहा था। डीआइजी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि 28 अक्टूबर को चंद्रभान सिंह निवासी बिरला पावर सेलियांस माजरी ग्रांट ने तहरीर दी थी उनकी बिरला पावर सेलियांस से अज्ञात व्यक्ति लोहे का स्क्रैप लगातार चोरी कर रहे हैं। पुलिस ने जांच करते हुए आरोपित मोहम्मद इरशाद उर्फ शीशी को गिरफ्तार किया। जिसने पूछताछ के दौरान बताया कि वह मुकम्मल निवासी मुस्लिम बस्ती भानियावाला और भोला उर्फ नाथू निवासी परशुराम चैक गोविंद नगर)षिकेश के साथ मिलकर चोरी कर रहेे थे तथा सिपाही स्वप्निल )षि चोरी करने में उनकी मदद करता था। पुलिस ने सिपाही सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है एक अभी फरार है।