बंद कमरे में मिला पति-पत्नी के शव

Spread the love


भोपाल । राजधानी के शाहपुरा इलाके में एक दंपती की संदिग्ध परिस्थितियों में बंद कमरे में शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला बिस्तर पर मृत मिली, जबकि पति फंदे पर मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर दोनों शवों को पोस्?टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भिजवाया! पुलिस ने मर्ग कायम कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस शुरूआती जांच में इसे खुदकुशी मानकर चल रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह स्?पष्?ट हो सकेगी। घटनास्?थल से पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। शाहपुरा पुलिस के मुताबिक 35 वर्षीय रंजीता चाकरे गृहिणी थी। उनकी शादी खंडवा में 37 साल के जितेंद्र चाकरे के साथ हुई थी। जितेंद्र निजी काम करता था। दोनों के बीच में घरेलू बातों को लेकर विवाद चल रहा था। अक्सर दोनों में कलह होती रहती थी। इसके चलते महिला बार-बार अपने मायके ईश्वर नगर में आ जाती थी। वह सात दिन पहले एक बार फिर से अपने मायके आ गई थी। इसी दौरान पति ने कोर्ट में साथ रखने का आवेदन भी लगाया था। शाहपुरा थाने के एएसआइ केपी मिश्रा का कहना है कि दो दिन पहले महिला ने अपने पति को फोन कर भोपाल बुलाया था। ईश्?वर नगर स्?थित घर में महिला की संदिग्ध हालत में लाश मिली और पति का शव फांसी पर लटका मिला है। पुलिस इस मामले में स्वजनों के बयान ले रही है। पुलिस का कहना है कि विवाद में महिला की हत्या हुई है या उसने खुदकुशी की है, यह पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello