रुद्रपुर। भारतीय सेना के जवान के शांतिपुरी स्थित घर से 15 हजार की नकदी समेत लाखों के जेवरात चोरी हो गए। जवान की बहन ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार, शांतिपुरी नंबर दो सत्संग आश्रम स्थित मां नंदा देवी मंदिर प्रांगण के उत्तरी छोर में बिंदुखता की तरफ भारतीय सेना में पश्चिम बंगाल में तैनात महेश सिंह टाकुली का दो मंजिला मकान है। घर पर जवान की मां रामुली देवी रहती थीं। पश्चिम बंगाल में बेटे के साथ रह रही बहू की डिलीवरी निकट होने के कारण वह 20 जुलाई को साफ-सफाई के लिए घर की चाबियां गांधीनगर प्रथम निवासी अपनी विवाहित बड़ी बेटी पुष्पा देवी को सौंपकर पश्चिम बंगाल गई थीं। पुष्पा ने रविवार सुबह करीब 11 बजे साफ-सफाई के लिए घर का ताला खोला तो उनके होश उड़ गये। घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने देखा कि मकान के पीछे की साइड से विंडो की ग्रिल और अंदर के दरवाजों के ताले टूटे हुए हैं। घर का सारा सामान चोरी हो गया है। उन्होंने तुरंत घटना की सूचना लालकुआं कोतवाली को दी। फोन से महेश टाकुली की मां रमुली देवी से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि घर की तिजोरी में इमरजेंसी उपयोग के लिए 15 हजार की नकदी, एक तोला सोने का मंगलसूत्र, बहू के कान के डेढ़ तोले के दो जोड़ी झुमके, डेढ़ तोले की नाथ, आधा तोला का मांग टीका, डेढ़ तोले की दो अंगूठियां, आठ तोला चांदी के पायल और बिछुए रखे हुए थे। यह सारा सामान चोरी हो गया है। इधर, लालकुआं पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर फिंगर प्रिंट और अन्य जानकारियां जुटाईं। वहीं ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा रात्रि गश्त नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की है।