Aaj Ki Kiran

फीस न चुकाई तो अस्पताल ने मरीज को बनाया बंधक

Spread the love



पानीपत। हरियाणा के पानीपत में इंश्योरेंस कंपनी द्वारा अस्पताल में कराये गये टेस्ट की फीस का भुगतान नहीं करने पर निजी अस्पताल ने मरीज को बंधक बना लिया है। मरीज अस्पताल से भाग न जाये, इसके लिये एक गार्ड भी मरीज के पहरे पर बिठा दिया। मामला ज्यादा उछलने लगा तो अस्पताल प्रबंधन ने मरीज को छोड़ दिया, लेकिन दो दिन से बंधक बनाकर रखने और इतना कष्ट सहने के बाद मरीज द्वारा अस्पताल में करवाये गये टेस्ट की रिपोर्ट फिर भी अस्पताल ने नहीं सौंपी।
  जानकारी के अनुसार करनाल निवासी 51 वर्षीय नीलकमल इलाज करवाने के लिए अस्पताल आया था। कैशलेश बीमा पॉलिसी के चलते नीलकमल के सभी जरूरी मेडिकल टेस्ट करवाये गये, लेकिन बीमा कंपनी ने अस्पताल के पैसे चुकाने से मना कर दिया। पैसे ना चुकाए जाने पर अस्पताल प्रबंधन ने मरीज को अस्पताल में बंधक बना लिया और मरीज के परिजनों से पैसे चुकाकर उसे ले जाने की बात कही। नीलकमल के बेटे मोहित का कहना है कि बीमा कंपनी का एजेंट फरार है और उनका फोन भी नहीं उठा रहा है। इसलिये हमें अस्पताल की फीस चुकाने में परेशानी आ रही है। वहीं अस्पताल के संचालक डॉ अभिनव कहते हैं कि मरीज से अभी तक एक भी पैसा नहीं लिया गया, लेकिन बिना पैसों के वह अस्पताल का खर्चे कैसे पूरे करेंगे। मामला मीडिया तक पहुंचा तो मरीज को जाने दिया गया, तब जाकर मरीज ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *