काशीपुर। शाहरूख खान की आने वाली फिल्म पठान में हिन्दू धर्म व भगवा रंग का अपमान करने की बात कहते हुए आज यहां हिन्दूवादी लोगों ने महाराणा प्रताप चौक पर पुतला फूंककर अपना आक्रोश जताया।
इस दौरान हिन्दूवादी नेता राजीव परनामी ने कहा कि भारत विरोधी ताकतों के हाथों में खेल रहे शाहरुख खान की फिल्म पठान में हिंदू धर्म और भगवा रंग का घोर अपमान किया गया है। वक्ताओं ने कहा कि यह वही शाहरुख खान है जिसने भारतीय सेना के विरोध में बातें कहीं हैं एवं पाकिस्तान को अनेकों बार मदद पहुंचाई है। इन सब की सांठगांठ है। उत्तराखंड सरकार से मांग की गई कि यह फिल्म उत्तराखंड में प्रतिबंधित की जाए। उन्होंने कहा कि फिल्मों में हिन्दू धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में हिन्दूवादी लोग मौजूद थे।