पुलिस को तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )। नगर के मौहल्ला मछली बाजार निवासी जाहिद पुत्र हबीब ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर नगर के मौहल्ला जमनावाला निवासी प्रोपर्टी डीलर पर वादा खिलाफ़ी व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कहां है कि नगर निवासी प्रोपर्टी प्रोपर्टी डीलर ने उसके पिता हबीब पुत्र दुल्ला से 8 बीघा भूमि का सौदा 10 लाख 20 हज़ार रुपये प्रति बीघा के हिसाब से किया था।और दिनांक 8 फरवरी 2021 को 2 लाख का बयाना देते हुए बाक़ी लेनदेन गेंहू की फ़सल के बाद शर्तो के मुताबिक़ देने का वायदा किया था।पीड़ित का कहना है कि उसने इसी भरोसे पर अन्य भूमि को ख़रीदने का सौदा कर लिया।पीड़ित का आरोप है ,कि काफ़ी लम्बा समय बीत जाने के बाद भी आरोपी प्रोपर्टी डीलर शेष रकम देने में लगातार आनाकानी कर रहा है जब उसने 81 लाख 60 हज़ार रुपये की रक़म में से मात्र 20 लाख 50 हज़ार रुपये तीन किश्तों में हैं।
पीड़ित का आरोप है कि आरोपी डीलर ने उसकी जमीन का सौदा नगर के मौहल्ला निवासी अन्य दो प्रॉपर्टी दोनों से कर दिया है ।जो दबंगई के बल पर उसकी जमीन पर कब्ज़ा करने की फिराक़ में हैं। पीड़ित का कहना है कि मात्र एक प्रॉपर्टी डीलर से ही उसका सौदा हुआ था जिसने बयाना दिया था वह अन्य किसी व्यक्ति से उसकी कोई भी बात नही हुई है उक्त भूमि पर मेरा संपूर्ण अधिकार है अन्य किसी व्यक्ति या कोई अधिकार नहीं है जब तक वह उक्त भवन विकी पूरी रकम देकर बैनामा नहीं कराता I लेकिन आरोपी दबंगई के बल पर उसकी जमीन पर कब्ज़ा करने की नीयत रख रहे है और विरोध करने पर उसे तरह-तरह की धमकियां दे रहे हैं।फिलहाल पीड़ित ने इस मामले में कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर से न्याय की मांग की है