रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कमालपुर में प्रेमी जोड़े ने ज़हरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।जिसके बाद दोनों की हालत बिगड़ गई भनक लगने पर दोनों के परिजनों ने अस्पता gvल पहुंचाया,जहां हालत गंभीर देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेन्टर रेफर कर दिया गया है।वहीँ मामले की सूचना पर पुलिस छानबीन में जुट गयी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ गांव निवासी अभय सिंह उर्फ संगमलाल का पड़ोस के गांव सरकपुर डिहवा की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था।संगमलाल विवाहित हैं और युवती की शादी नहीं हुई है इसलिए परिजनों को ये रिश्ता ना गंवार लग रहा था।
मंगलवार की सुबह अभय सिंह अपनी प्रेमिका को अपने घर कमालपुर लेकर आया।जब अभय की पत्नी व उसके परिजनों ने प्रेमिका को घर पर देखा तो विवाद शुरू हो गया और उसे घर से भगाने के लिये कहा।लेकिन प्रेमी अपनी प्रेमिका को साथ रखने की जिद पर अड़ा रहा।जिसके बाद विवाद बढ़ता देख प्रेमी व प्रेमिका ने साथ मरने की नीयत से जहरीला पदार्थ खा लिया।दोनों की हालत बिगड़ते देख अभय के परिजनों ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान प्रेमिका की मौत हो गई और प्रेमी अभय अस्पताल से फरार हो गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि जहरीला पदार्थ खाने के बाद दो लोग सीएचसी आये थे जिन्हें हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है।कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी रामराज कुशवाहा ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है इलाज के दौरान प्रेमिका की मौत हो गई, प्रेमी अभय जिला अस्पताल से फरार हो गया है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।