पुलिस की प्राथमिक जांच में प्रेम प्रसंग में खुदकुशी करने की बात आई सामने
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डोमनपुर गांव के पास गंगा किनारे दोनों एक दूसरे का हाथ थामे बेहोशी की हालत में पड़े मिले तो लोग उन्हें अस्पताल ले गए। उपचार के दौरान दोनों ने एक के बाद एक दम तोड़ दिया। मौके हालात बयां कर रहे थे कि मौत चुनने से पहले प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा और फिर जहर खा लिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है,वहीं दोनों के स्वजन प्रेम संबंधों की जानकारी से इंकार कर रहे हैं। उनके घरों में कोहराम मचा है और पुलिस अभी प्रेमी युगल की आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं कर सकी है।
महाराजपुर सैमसी गांव में रहने वाले वीरेन्द्र कुरील का बेटा अभय (20) निजी अस्पताल में काम करता था। रविवार शाम अभय अस्पताल काम पर नहीं पहुंचा तो संचालक ने फोन किया। कई बार कॉल करने पर अभय ने फोन पर बात की और डोमनपुर में गंगा किनारे मौत का इंतजार करने की बात कही। उसने जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी अस्पताल संचालक को दी। संचालक ने अभय के भाई को फोन करके पूरी बात बताई। इसपर स्वजन मौके पर पहुंचे तो अभय के पास ही पड़ोस के गांव में रहने वाली 18 वर्षीय युवती भी बेहोश पड़ी थी। उसकी मांग भरी हुई थी और पास में सिंदूर की पुडिय़ा भी पड़ी थी। पूछने पर दोनों ने जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी दी। गंभीर हालत में स्वजन ने दोनों को रूमा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। रविवार देर रात उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई। वहीं हालत बिगड़ती देख डाक्टर ने अभय को एलएलआर अस्पताल ( हैलट) रेफर कर दिया। सोमवार सुबह अभय ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष महाराजपुर सतीश राठौर ने बताया कि प्राथमिक जांच में प्रेम प्रसंग में खुदकुशी करने की बात सामने आई है। दोनों गंभीर हालत में गंगा किनारे मिले थे। दोनों ने जहरीला पदार्थ क्यों खाया, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। उनके स्वजन से पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।