
– जिला अस्पताल और फि र मेडिकल कालेज किया गया रेफ र
– चार दिन पहले घर से भाग निकले थे प्रेमी और प्रेमिका
बांदा । उत्तरप्रदेश के बांदा में चार दिन पूर्व लुकछिपकर फ रार हुआ प्रेमी जोड़ा वापस लौट आया। युवती के परिजनों ने प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामला पुलिस की ड्योढ़ी तक पहुंच जाने के बाद दोनो पक्षों के बीच समझौता हुआ। प्रेमिका अपने परिजनों के साथ घर चली गई जबकि युवक अपने बहनोई के यहां चला गया। वहां पर उसने बहनोई की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया, वहां से हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक कर्वी निवासी शुभम सिंह पुत्र धर्मवीर सिंह का शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी की बहू से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पुलिस के मुताबिक चार दिन पूर्व युवक और युवती स्वेच्छा से भाग निकले थे। युवती के परिजनों ने शुभम के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। किसी तरह आपसी सहमति के बाद पुलिस ने रविवार को दोनो को बरामद कर लिया। शुभम और उसकी प्रेमिका का कहना था कि वह अपनी स्वेच्छा से गई थी। किसी का कोई दबाव नहीं था। आपसी समझौते के बाद युवती अपने घर चली गई। युवक अपनी बहन जिला पंचायत सदस्य के आवास इंदिरा नगर आ गया। सोमवार की सुबह शुभम ने अपने बहनोई की लाइसेंसी रिवाल्वर से पेट में गोली मार ली। आवास सुनकर परिजन मौके पर पहुंच गए। देखा तो शुभम लहूलुहान पड़ा तड़प रहा था। रिवाल्वर भी दूर पड़ा हुआ था। आनन-फ ानन उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। चिकित्सकों ने देखने के बाद उसे मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। घरवालों ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। इधर, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र और कोतवाली प्रभारी राजेन्द्र सिंह का कहना है कि सुलह समझौते के बाद युवती को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया था, जबकि शुभम सिंह अपने बहनोई के घर चला आया था। वहां पर उसने बहनोई की रिवाल्वर से गोली मार ली।