प्रभारी मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों तथा अन्य महिलाओं को सम्मानित किया

Spread the love

रुद्रपुर, गांधी मैदान में चल रहे राष्ट्रीय सरस मेले में आज के मुख्य अतिथि कैबिनेट एवं जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी रहे। सरस मेले में आगमन पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा द्वारा उनका स्वागत किया गया। यहां पर मा0 कैबिनेट मंत्री ने दीपों से लिखे जय श्रीराम के नारे का दीप प्रज्वलन किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए गए राष्ट्रीय सरस मेले को आयोजित करने वाले अधिकारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से महिलाओं की आजीविका में बढ़ोतरी का महिलाओं को मौका मिलता है साथ ही विभिन्न संस्कृतियों का आदान प्रदान भी होता है। उन्होंने कहा कि “लखपति दीदी” जैसे कार्यक्रमों को दिशा देने में भी ऐसे आयोजन कारगर साबित होते हैं। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों बबली एवं कमलेश तथा अन्य महिलाओं को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर से आज पूरा देश राममय हो चुका है इसलिए आगामी 22 जनवरी को सभी लोग घरों में दीप जलाकर उत्सव मनाएं।
कार्यक्रम में कलाकारों ने गढ़वाली नृत्य चौफुला एवं थडिया नृत्य कर दर्शकों को पहाड़ी संस्कृति से परिचित कराया। उत्तराखंड की गायिका नीलम ने गढ़वाली गीत “हाय ककड़ी झिलिमा नूण पीसो सिलिमा” के माध्यम से भी दर्शकों को पहाड़ी ग्रामीण पृष्ठभूमि से परिचित कराया।
आज के कार्यक्रम में सूचना विभाग में पंजीकृत सांस्कृतिक दल महिला एवम् बाल विकास मजदूर उत्थान समिति के कलाकारों ने भीं कार्यक्रम आयोजित कर समा बांधा वहीं दूसरी ओर स्कूली बच्चों ने भी अपने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन किया।
लोगों ने विभिन्न स्टालों से विभिन्न उत्पादों एवं सामग्री की बढ़ चढ़कर खरीदारी भी की।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा , अधिशासी निदेशक यूआईआरडी आरडी पालीवाल, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी समेत, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, डीपीओ व्योमा जैन, जनप्रतिनिधि अमित नारंग, उमा जोशी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello