प्रधानाध्यापक शिवदेव को कोलम्बिया पेसिफिक यूनिवर्सिटी ने डाॅक्टरेट की मानद उपाधि दी

नई टिहरी। शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिले के ग्राम ढुंग ग्यारह गांव निवासी शिक्षक शिवदेव सिंह को कोलम्बिया पेसिफिक यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। भिलंगना ब्लाॅक के ढुंग निवासी शिवदेव सिंह राजकीय प्राथमिक विद्यालय कर्ण गांव में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। प्रधानाध्यापक शिवदेव को शिक्षा के साथ ही सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने के लिए केशव धाम कादंब वृंदावन मथुरा उत्तर प्रदेश में राज्यमंत्री मंजू दिलेर, डा. सुरेश शर्मा, डा. सत्यपाल चैहान, डा.रेणुका वाधवा, डा.परगाना वेदांता, डा. कंचन शर्मा, डा. प्रिया दत्त आनंद ने कोलम्बिया पेसिफिक यूनिवर्सिटी की ओर से डाॅक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की। डा.शिवदेव सिंह ने कहा कि उन्होंने सामाजिक कुप्रथाओं के खिलाफ जागरूकता पैदा कर संविधान निर्माता बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया। साथ ही जरूरतमंद और असहाय बच्चों को शिक्षा और निशुल्क चिकित्सा उपचार करवाने में भी भूमिका निभा रहे हैं।