देहरादून। आईस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के अध्यक्ष शिव पैन्यूली ने कहा कि आईस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इण्डिया की ओर से गुरुग्राम के आईस रिंग में आयोजित प्रतियोगिता के अन्तर्गत राज्य एसोसिएशन से भेजे गये सभी खिलाड़ियों ने फिंगर स्केटिंग की सोलो प्रतियोगिता के विभिन्न आयु वर्ग में भाग लिया और पदक हासिल किये। यहां परेड ग्राउंड स्थित एक रेस्टारेंट में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि आईस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में गुरुग्राम में 29 से 30 दिसम्बर 2021 को आयोजित हुई 17 वीं राष्ट्रीय फिंगर स्केटिंग प्रतियोगिता के लिये आईस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड की ओर से सात खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये भेजा गया था। उन्होंने कहा कि वहां इन सभी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुये सात मेडल राज्य की झोली में डाले। उन्होंने कहा कि आदर्श रावत और हर्षिता रावत ने अपने अपने सोलो वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया, अपूर्वा सिंह ने द्वितीय स्थान हासिल किया और आईस स्कॅटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि वहीं क्रमशः यशस्वी सिंह, तनिष्का सिंह, युवराज गुलाटी और आयुष जगूड़ी अपने अपने फिगर स्केटिंग सोलो वर्ग में तृतीय स्थान हासिल कर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय फिगर स्केटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटे राज्य के खिलाड़ियों को बधाई देते हुये आईस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के अध्यक्ष शिव पैन्यूली ने बताया कि आईस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इण्डिया की ओर से गुरुग्राम के आईस रिंक में आयोजित इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत राज्य एसोसिएशन से भेजे गये सभी खिलाड़ियों ने फिंगर स्केटिंग की सोलो प्रतियोगिता के विभिन्न आयु वर्ग में भाग लिया व देश के विभिन्न राज्यों से आये 60 प्रतिभागियों के बीच टक्कर लेते हुये उम्मीद से कई अच्छा प्रर्दशन किया। इस अवसर पर वार्ता में सुरेश भट्ट व पदक विजेता खिलाड़ी आदि शामिल रहे।