प्रतियोगिता में 16 मेडल जीतने वाले रवि मोहन को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया

रुड़की। आईआईटी स्टाफ स्पोर्ट्स क्लब की ओर से आयोजित स्पोर्ट्स मीट के समापन समारोह में पुरस्कार वितरण किया गया। इस दौरान पूरी प्रतियोगिता में 16 मेडल जीतने वाले खिलाड़ी रवि मोहन को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि खेल मानव जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करता है। ऐसे कार्यक्रम न केवल स्वस्थ, प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देते हैं बल्कि संस्थान में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर प्रविन्द्र कुमार देशवाल ने की। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक दिए गए। इसमें क्रिकेट में लगातार सात छक्के लगाने वाले राजेश कुमार, 17 छक्के लगाकर 126 रन की नाबाद पारी खेलने वाले नवीन और लगातार एक ओवर में चार विकेट लेने वाले सौरभ को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया। 77 वर्ष की उम्र में 100 मीटर दौड़ लगाकर पदक जीतने वाले बीएस पंवार को भी सम्मानित किया गया।
