प्रजापति महासभा ने किया कमेटी के सदस्यों का सम्मान

काशीपुर। मोहल्ला कटरामलियान, जुलमगढ़ में गत दिनों संपन्न हुए गणेश महोत्सव के सफल आयोजन के उपलक्ष्य में प्रजापति महासभा काशीपुर के पदाधिकारियों ने श्री गणपति बाल युवा कमेटी के सभी सदस्यों को सम्मानित किया।
निगम पार्षद शिवांश गोले के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व उपचेयरमैन नगर पालिका काशीपुर कैलाश चन्द्र प्रजापति ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से सनातन धर्म का प्रचार और प्रसार होता है साथ ही युवाओं को प्रोत्साहित किया जाना भी आवश्यक है जिससे भविष्य में वे और अधिक ऊर्जा और लगन के साथ ऐसे कार्यक्रम करते रहे। सभी सनातनियों को इन युवाओं को अपनी क्षमता के अनुसार तन, मन और धन से सहयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में निगम पार्षद शिवांश गोले, बाल युवा कमेटी के दिव्यांशु प्रजापति, वंश ठाकुर, तुषार प्रजापति, हिमांशु प्रजापति, ललित प्रजापति, अंकुश कश्यप, अभिषेक सैनी, संजू सैनी, गौरव तोमर, राजेश कुमार तथा प्रजापति महासभा काशीपुर के अध्यक्ष राजेश गोला सहित महेश गोला, सूरज प्रकाश प्रजापति, कवि विवेक प्रजापति, वीर सिंह प्रजापति, रवि गोला, मुकेश प्रजापति और धर्मेंद्र प्रजापति उपस्थित रहे।