
फोटो-1 महाराणा प्रताप चौक पर पुतला फूंकते कांग्रेसी
काशीपुर। नीट परीक्षा व यूजीसी-नेट पेपर लीक मामले को आज यहां महाराणा प्रताप चौक पर पर युवा कांग्रेस ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन कर रोष व्यक्त किया और इस्तीफे की मांग की।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 2024 की नीट के परीक्षा पत्र लीक मामले में कई लाख युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले संलिप्त दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाये। वक्ताओं ने कहा कि देश की भाजपा सरकार युवा विरोधी है, आए दिन पेपर लीक घटनाओं से बेरोजगार युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। उत्तराखंड में भी कई बार युवाओं को पेपर लीक की मार झेलनी पड़ी है। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले हाकम सिंह जैसे लोग आज भी भाजपा सरकार में खुलेआम घूम रहे हैं। बच्चे दिन-रात मेहनत करते हैं और अंत में जब पेपर लीक हो जाता है तो उन को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक कष्ट झेलना पड़ता है। इसको रोकने के लिए सरकार को नींद से जागने की जरूरत है। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस राहुल रमनदीप काम्बोज, महासचिव अनित मारकंडेजिला अध्यक्ष एनएसयूआई लवदीप सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष युकां मौ. सुहेल, अनीस अंसारी, अंचित शर्मा, पंकज चौधरी, जतिन शर्मा, विशेष शर्मा, गुल्लू माहीगिर, अमन सैनी, शहजाद अंसारी, मोहम्मद सैफ, कामिल, सोहेल, फरमान आदि लोग मौजूद रहे।