उदयपुर। उदयपुर के अंबामाता थाना इलाके में रीट परीक्षा देकर घर लौटी एक युवती ने तनाव में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती का परीक्षा केन्द्र भिंडर इलाके में आया था। वह वहां परीक्षा देकर आई थी। बाद में शाम को उसने अपने घर के बाथरूम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद युवती के परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते हैं। लेकिन पुलिस ने उनसे समझाइश की है। अब आज युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।
थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि अहमद हुसैन कॉलोनी की रहने वाली 23 वर्षीय तहसीन निशा रीट परीक्षा में लेवल-2 की परीक्षा देने के लिए उदयपुर से भिंडर गई थी। युवती अपने भाई के साथ परीक्षा देकर दोपहर 3 बजे वापस घर लौटी थी। बताया जा रहा है कि परीक्षा का पेपर अच्छा नहीं होने के चलते वह तनाव में आ गई थी। घर लौटने के बाद वह परिजनों से भी बात नहीं कर रही थी। शाम को वह बाथरूम में गई। लेकिन जब वह काफी देर तक बाथरूम से बाहर नहीं निकली तो परिजनों को शक हुआ। उनके आवाज देने पर भी जब निशा ने कोई रिस्पोंस नहीं दिया तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया। वहां तहसीन निशा फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। वे उसे आनन फानन में फंदे से उतारकर एमबी चिकित्सालय लेकर गये। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवती के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। थानाधिकारी दलपत सिंह के अनुसार युवती की आत्महत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने और भी जानकारियां जुटाई है। मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद युवती का परिवार सदमे में है।