गदरपुर। मुरादाबाद के थाना बिलारी के ग्राम सीतारन निवासी ट्रक चालक इकबाल मलिक अपने क्लीनर रुपेश कुमार के साथ रुद्रपुर जा रहा था। शनिवार को ट्रक ग्राम सरदारनगर के पास पहुंचा तो सामने से आ रही रोडवेज बस को बचाने के प्रयास में चालक इकबाल मलिक स्टेयरिंग पर से नियंत्रण खो बैठा। ट्रक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि क्लीनर साइड के परखचे उड़ गए और क्लीनर रुपेश ट्रक की क्षतिग्रस्त बॉडी में फंस गया और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक कटवाकर रुपेश के शव को बाहर निकाला। दुर्घटना में ट्रक चालक इकबाल मलिक मामूली रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतक रुपेश के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।