Aaj Ki Kiran

पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक में हुई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

Spread the love

पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक में हुई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक में हुई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक में हुई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

काशीपुर। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन काशीपुर ब्रांच की मासिक बैठक रेलवे स्कूल परिसर में संपन्न हुई। बैठक में भारत पेंशनर समाज के 8 नवंबर को अंबाला में सम्पन्न हुए 70वंे वार्षिक अधिवेशन में हुए महत्वपूर्ण निर्णयों एवं पास हुए प्रस्ताव के बारे में शाखा सचिव एसएस सिन्हा ने जानकारी दी। इसके अलावा 8वें पे कमीशन के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में ई उम्मीद कार्ड, पैनल के अस्पतालों में होने वाले इलाज की जानकारी का बोर्ड अस्पतालों के बाहर लगाए जानें, पेंशनरों के लिए 3 से 6 माह के अंदर स्वास्थ कैंप आयोजित करने, केंद्र सरकार से पेंशनर के हित में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू रखने, 8 वे वेतन आयोग का लाभ पेंशनधारकों को भी दिए जानें, 65 वर्ष के बाद से पेंसनरो को हर 5 साल के बाद 5 से 15 प्रतिशत का अतरिक्त लाभ दिए जानें आदि मांगों पर चर्चा की। इस अवसर पर अमर सिंह, जेपी यादव, संजय नंदा, भूपाल सिंह, प्रभु आदि पेंशनकर्मियों का जन्मदिन मनाया। बैठक की अध्यक्षता रेलवे यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने की। संचालन सचिव एसएस सिन्हा ने किया।