पूर्व सेनानी एकता समिति ने किया एक दिनी अनशन

Spread the love

काशीपुर। संघर्ष, न्याय और सम्मान के लिए पूर्व सेनानी एकता समिति द्वारा उपजिलाधिकारी कार्यालय पर एक दिनी अनशन किया गया।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पूर्व सैनिकों का यह संघर्ष किसी व्यक्ति विशेष के विरू( नहीं, बल्कि सिस्टम में हमारे लिए सम्मान की स्थापना के लिए है। यह संघर्ष मौजूदा सिस्टम व सरकारों को यह बताने के लिए है कि हम भी माँ भारती के ही सुपुत्र हैं। हमारे त्याग, बलिदान और खून को कम न आँकें। यह संघर्ष यह बताने के लिए भी है कि हमसे संबंधित फैसले लेते समय हमसे ही विमर्श हो। एक दिवसीय अनशन में फैडरेशन ऑफ वेटरन एसोसिएशन, जो कि देशभर के पूर्व सैनिकों ;जेसीओ/जवान/एचसीओद्ध के आह्वान पर सरकार को अपनी एकता तथा संख्या बल का अहसास कराने के लिए किया गया है। 20 फरवरी 2023 से जन्तर मन्तर पर चल रहे धरने को सभी पूर्व सैनिकों के सहयोग से आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी क्रम में देशभर में जिला स्तर पर यह अनशन किया जा रहा है। इस अवसर पर कार्यकारिणी के कैप्टन मानसिंह, कैप्टन आनन्द सिंह, कैप्टन केएस खाती, सूबेदार मेजर त्रिलोक सिंह नेगी, सूबेदार मेजर अरविन्द सिंह, हवलदार मोहन सिंह, हवलदार विनोद सिंह नेगी, ना. सु. ;रि.द्ध जगदीश चन्द्र बौड़ाई, सचिव पूर्व सेनानी एकता समिति के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello