पूर्व विधायक और सेंट थॉमस कॉलेज के प्रिंसिपल आरवी गार्डनर को लीजेंड्स इन एजुकेशन का अवार्ड

देहरादून। पूर्व विधायक और सेंट थॉमस कॉलेज के प्रिंसिपल आरवी गार्डनर को लीजेंड्स इन एजुकेशन का पुरस्कार दिया गया है। गुरुग्राम में आयोजित एक समारोह में में एजुकेशन टुडे की ओर से उन्हें ये सम्मान दिया गया। उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में लगातार काम करने के लिए ये सम्मान मिला है। सेंट थॉमस कॉलेज का स्टाफ और छात्र उनके इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हैं।