मेरठ । पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के अलफहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में पांच करोड़ का मीट मिला था। इसके बाद वहां पुलिस पिकेट तैनात कर दी गई। इसी दौरान चोरों ने फैक्ट्री से 25 लाख का सामान चोरी कर लिया लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। अब कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं। एक अप्रैल को पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के खिलाफ अवैध रूप से मीट फैक्ट्री चलाने का मुकदमा दर्ज हुआ था। एमडीए ने सील लगाने की कार्रवाई की थी। पुलिस ने फैक्ट्री को कुर्क कर सुरक्षा के लिए वहां पुलिस पिकेट तैनात कर दी थी। पुलिस की तैनाती के बावजूद चोरों ने फैक्ट्री में ताला तोड़कर सामान चोरी कर लिया। पूर्व मंत्री के कानूनी सलाहकार धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया था। शनिवार को कोर्ट ने थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। पूर्व मंत्री के अधिवक्ता ने कोर्ट में चोरी से संबंधित सीसीटीवी फुटेज और फोटो सौंपे है। कार्यवाहक थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने बताया कि आदेश मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।