नई दिल्ली। जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बवाना के साथियों राहुल काला और नवीन बाली का इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। उन्हें स्पेशल सेल ने 10 अगस्त को जेल लौटने तक अपनी हिरासत में रखा था। दिल्ली पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वीडियो स्पेशल सेल के ऑफिस का है या मंडोली जेल का। चैबीस सेकेण्ड के वीडियो में राहुल और नवीन के साथ पुलिस लॉकअप के भीतर चार लोग बैठकर शराब पी रहे हैं और चिप्स एवं अन्य खाद्य पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। इन लोगों को नीचे मैट्रेस पर बैठकर फोन पर बात करते और धूम्रपान करते देखा जा सकता है। दो व्यक्ति लॉकअप के बाहर बैठे दिख रहे हैं। इस वीडियो को गैंगस्टर नीरज बवाना के कथित ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने कहा कि हम इस मामले की तहकीकात करेंगे। वहीं, दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय विस्वाल ने कहा, वीडियो की पुष्टि नहीं होती है और पुलिस लॉक-अप में शराब नहीं परोसी जाती है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के नई दिल्ली रेंज द्वारा आपराधिक साजिश रचने को लेकर उस वक्त एफआईआर दर्ज की गयी थी, जब स्पेशल सेल ने फोन कॉल इंटरसेप्ट किया था, जिसमें राहुल और नवीन रोहिणी जेल में बंद एक प्रतिद्वंद्वी को खत्म करने की साजिश रच रहे थे। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन लोगों के खिलाफ तकनीकी साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी। मंडोली जेल में बंद इन दोनों को वहां पुनरू गिरफ्तार कर लिया गया था और स्पेशल सेल कार्यालय ले जाया गया था। वे 10 अगस्त को मंडोली जेल लौटे थे। उनके एक साथी साहिल उर्फ चिंटू को भी रोहिणी जेल से पुनरू गिरफ्तार किया गया था। अधिकारी ने कहा कि दोनों भाई नीरज के लिए काम करते हैं और जेल के अंदर से ही जबरन वसूली का धंधा करते थे। राहुल को 2014 में उस वक्त गिरफ्तार किया गया था, जब उसने अपने सहयोगी रवि के साथ बाहरी दिल्ली के बवाना स्थित सुल्तानपुर डबास गांव में रोड रेज की एक घटना के बाद कथित तौर पर दो भाइयों की हत्या कर दी थी। उस पर एक लाख रुपये का इनाम था।