पुलिस पेंशनर समिति की गोष्ठी का आयोजन

Spread the love

पुलिस पेंशनर समिति की गोष्ठी का आयोजन

पुलिस पेंशनर समिति की गोष्ठी का आयोजन
पुलिस पेंशनर समिति की गोष्ठी का आयोजन

काशीपुर। कोतवाली सभागार में आज पुलिस पेंशनर समिति की गोष्ठी का आयोजन अरुण कुमार वर्मा की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें सभी सदस्यों ने नेशनल इंक्रीमेंट तथा पेंशन कटौती की सीमा 15 वर्ष से घटकर 11 वर्ष उत्तर प्रदेश की तरह न करने पर रोष व्यक्त किया।
इस दौरान सदस्यों को बताया कि इस संबंध में समिति की केंद्रीय समिति को देहरादून में पत्र लिखकर सभी संबंधित पत्रों के साथ प्रेषित किया जा चुका है तथा इस संबंध में समिति से पुनः निवेदन किया जाएगा कि संबंधित उच्च अधिकारियों से संपर्क कर इस संबंध में वार्ता करें ताकि प्रदेश के सभी पेंशनर्स को इसका लाभ मिल सके। सभी ग्रुप लीडर्स को बताया गया कि उनके क्षेत्र में जो नए सेवानिवृत्ति होकर साथी आए हैं उनसे संपर्क करें ताकि उनको समिति का सदस्य बनाया जा सके। इसके अतिरिक्त स्थानीय कई मुद्दों पर बातचीत कर निराकरण किया गया। समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद्र जोशी की पत्नी के स्वर्गवास होने पर सभी सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्र(ांजलि दी। गोष्ठी के आयोजन के लिए कोतवाल विक्रम राठौर तथा वरिष्ठ  उप निरीक्षक सतीश शर्मा  का आभार जताया। गोष्ठी में अरुण कुमार वर्मा, धीरेंद्र कुमार तिवारी, जयप्रकाश शर्मा, महेश चंद्र शर्मा, गोपाल सिंह बिष्ट, हरिओम सिंह, समरनाथ सिंह, जगबीर सिंह, नितिन जोशी, रमेश सिंह बिष्ट, संतान सिंह रावत, महेश्वर सिंह, जगदेव शर्मा, रमेश कांडपाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello