अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस ने बैटरी चोरी के मामले का एफआईआर पंजीकृत होने के महज चार घंटे में अनावरण किया है। सोमवार को मनोज कुमार बजेठा, परियोजना अधिकारी उरेडा, अल्मोड़ा ने कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी कि 27 जनवरी शनिवार को ऑफिसर्स कॉलोनी धारानौला अल्मोड़ा में व्यवस्थापित सोलर स्ट्रीट लाइटों में लगी ऑल्टोमा सोलर की 120 वोल्ट की 04 बैटरियाँ किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी की गई है। जिस पर कोतवाली अल्मोड़ा में तत्काल धारा- 379 भादवि के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी से सूचना संकलन कर घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त सौरभ राज (24 वर्ष) पुत्र नवीन राज, निवासी ग्राम रतखान, पो चौमू, लमगड़ा, अल्मोड़ा को सोमवार को एफआईआर दर्ज होने के 04 घंटों के भीतर वर्मा फर्नीचर, अल्मोड़ा के पास से गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चोरी की 03 बैटरियां बरामद की गई। 01 अन्य बैटरी के सम्बन्ध में पूछने पर किसी को देना बताया गया। एफआईआर से सम्बन्धित बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी के उपरांत पंजीकृत एफआईआर में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। यहाँ पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिनेश सिंह परिहार, कांस्टेबल खुशाल राम शामिल रहे।