काशीपुर। नशे के विरु( अभियान चलाती पुलिस ने रामनगर रोड निकट हीरो होण्डा शोरूम के पास से 14.04 ग्राम स्मैक सहित शोएब पुत्र तस्लीम निवासी विजय नगर नई बस्ती काशीपुर को दबोच लिया है। स्मैक में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल भी पुलिस ने अपने कब्जे में ली है। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 8/22/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में टांडा चैकी प्रभारी जितेंद्र कुमार, कां. नरेंद्र कुमार, कां. महेंद्र डंगवाल, कां. इंदर सिंह रावत थे।