Aaj Ki Kiran

पुलिस को मिला श्रद्धा की खोपड़ी का हिस्सा खुलेंगे कई और बड़े राज

Spread the love

नई दिल्ली । दिल्ली के महरौली का श्रद्धा हत्याकांड पूरे देश में इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस आफताब से राज उगलवाने की पूरी कोशिश कर रही है। पुलिस आफताब को महरौली के जंगल में भी लेकर पहुंची थी। वहीं उनके घर से धारदार हथियार भी बरामद किया गया था। पुलिस को शक है कि इसी हथियार से श्रद्धा की हत्या की गई होगी। वहीं जल्द ही श्रद्धा के लिवइन पार्टनर आफताब का नार्को टेस्ट होगा। खबर के मुताबिक सोमवार तक आफताब का नार्को टेस्ट कराया जा सकता है। वहीं जंगल से पुलिस को 17 हड्डियां भी बरामद हुई हैं। अब श्रद्धा के सिर की तलाश की जा रही है। दिल्ली पुलिस ने महरौली हत्याकांड की शिकार श्रद्धा के अवशेष का तलाशी अभियान तेज करते हुए रविवार को एक वन क्षेत्र से खोपड़ी के कुछ हिस्से और कुछ हड्डियां बरामद की।और दक्षिण दिल्ली के मैदानगढ़ी में एक तालाब खाली करने के लिए टीम तैनात कीं। आफताब ने बताया था कि उसने श्रद्धा की खोपड़ी को तालाब में फेंक दिया है। जिसके बाद पुलिस तालाब खाली करवाने में जुट गई। श्रद्धा मर्डर केस के खुलासे के लिए फॉरेंसिक टीम महरौली के जंगल में पहुच गई है। यही वो जगह है, जहां से अब तक पुलिस ने 17 से ज्यादा हड्डियां बरामद की हैं। दिल्ली पुलिस की टीम ने हिमाचल प्रदेश के व्हाइट लोटस गेस्ट हाउस में जाकर पूछताछ की। 6 अप्रैल को आफताब और श्रद्धा हिमाचल के तोश गए थे। दोनों इसी गेस्ट हाउस में रात में रुके थे। दोनों 7 अप्रैल को कुटला के लिए निकले और कुटला में भी रात में रुके थे। श्रद्धा मर्डर केस के खुलासे के लिए मुंबई पहुंचे दिल्ली पुलिस के अधिकारी मानिकपुर क्राइम ब्रांच से निकलकर मीरारोड के लिए निकल गए। सूत्रों से पता चला है कि यही के एक मूवर्स एंड पैकर्स ने अफताब के पिता का सामान शिफ्ट किया था, जिनका लोकेशन नहीं मिल रहा है। वसई के फ्लैट से सामान छतरपुर शिफ्ट किया गया था। अब पैकर्स और मूवर्स कंपनी के स्टाफ से पूछताछ की जाएगी। जंगल से मिलीं 17 हड्डियों को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा, जिससे ये हड्डियां महिला की हैं या पुरुष की ये पता किया जा सके। इसके बाद हड्डियों का डीएनए टेस्ट भी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *