पुलिस का मकसद जनता को परेशान करना नहीं बल्कि सेवा व सहयोग करना हैः डीआईजी

Spread the love

काशीपुर। डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे के जनसंवाद कार्यक्रम में ट्रैफिक जाम, नशा मुक्त अभियान, सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त करने के साथ ही सीपीयू द्वारा नगर क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग किए जाने का मुद्दा छाया रहा। जन पक्ष सुनने के बाद डीआईजी ने अधीनस्थों को समस्या निवारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए। डीआईजी ने कहा कि पुलिस का मकसद जनता को परेशान करना नहीं बल्कि सेवा व सहयोग करना है। जनता व पुलिस के पारस्परिक सहयोग से ही भयमुक्त समाज की कल्पना की जा सकती है। कार्यक्रम में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, विधायक हरभजन सिंह चीमा, एसपी प्रमोद कुमार, सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे, संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा समेत प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल व वैभव सैनी भी मंचासीन रहे।रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला प्रेक्षागृह में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचने पर गार्द ने नवनियुक्त डीआईजी कुमाऊं को जोरदार सलामी दी। जनसंवाद कार्यक्रम शुरू करते हुए कांग्रेसी नेता संजय चतुर्वेदी ने कहा कि एक जमाने में जो काम मुखबिर किया करते थे, आज वही काम विभिन्न स्थानों पर लगाये सीसीटीवी कैमरे कर रहे हैं लिहाजा कैमरों के रखरखाव पर ध्यान दिया जाये। साथ ही कहा कि डीजीपी के सख्त निर्देश के बावजूद सीपीयू कर्मी शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर खड़े होकर वाहनों के चालान काट रहे हैं। सीपीयू ने आज तक किसी मुजरिम को नहीं पकड़ा बेहतर होगा सीपीयू को ट्रैफिक कंट्रोल व मुजरिमों को पकड़ने में लगाया जाये। इसके अलावा मंडी तिराहे से भारी वाहनों को नगर में प्रवेश की बजाए शहर के बाहर से रूट डायवर्जन कर निकाला जाये। कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ने भी सीपीयू के आतंक से क्षेत्रवासियों को निजात दिलाने की मांग की। भाजपा नेता गुरविंदर सिंह चण्डोक ने कहा कि गौवंश पशुओं को लोगों द्वारा सड़कों पर आवारा छोड़ने पर आयेदिन हादसों में मवेशी चोटिल होते हैं अथवा उनकी मृत्यु हो जाती है। इस पर भी सख्ती से पुलिस को खाका तैयार करना चाहिए। डीआईजी नेआश्वस्त कराया कि जल्द ही उक्त तमाम समस्याओं से जनता को निजात मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक काशीपुर जीबी जोशी, थानाध्यक्ष कुंडा अरविंद चौधरी, थानाध्यक्ष आईटीआई विद्यादत्त जोशी आदि पुलिस कर्मी, जनप्रतिनिधि व अन्य व्यक्ति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello