पुल चोरीः सिंचाई विभाग के एसडीओ व राजद नेता ने बेचा था 60 फुट लंबा ब्रिज

Spread the love



-सिंचाई विभाग के एसडीओ सहित चोरी की घटना में संलिप्त 8 अपराधियों हुए गिरफ्तार
रोहतास। बिहार में कुछ दिन पहले पुल चोरी की घटना में काफी सुर्खियां बटोरी। रोहतास जिला में हुई चोरी की इस घटना का पुलिस ने खुलासा कर इस वारदात में शामिल सफेदपोश समेत सरकारी मुलाजिमों को भी गिरफ्तार किया है। रोहतास जिले के अमियावर में सोन नहर से चोरी गए लोहे के पुल को दरअसल सिंचाई विभाग के एसडीओ और राजद के प्रखंड अध्यक्ष ने मिलकर बेच दिया था। लोहे से बने 60 फुट लम्बे और 500 टन वजनी पुल की चोरी कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने सिंचाई विभाग के एसडीओ सहित चोरी की घटना में संलिप्त 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है वहीं एक स्थानीय राजद कार्यकर्ता प्रखंड अध्यक्ष शिव कल्याण भारद्वाज को भी गिरफ्तार कर लिया गया हैं। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए जेसीबी, गैस कटर, सहित 3100 रुपये नगद भी बरामद किया गया है।
  रोहतास के एसपी आशीष भारती ने बताया कि इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया था। जिसकी मॉनिटरिंग वह खुद कर रहे थे। इसी क्रम में अनुसंधान के दौरान जानकारी मिली कि चोरी किए गए सामान को नासरीगंज थाना अंतर्गत अमियावर धर्मकांटा पर वजन कराया गया है तथा सिचाईं विभाग के कर्मचारी अरविंद कुमार की देखरेख में जर्जर पुल के अवशेष को कटवाया गया है। एसपी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान चोरी की घटना में संलिप्त सोन नहर अवर प्रमंडल नासरीगंज के एसडीओ राधेश्याम सिंह जो जिला कैमूर के रहने वाले हैं उनके इशारे पर पूरी घटना को अंजाम दिया गया है, तथा इसमें स्थानीय अमियावर  गांव के राजद नेता शिव कल्याण भारद्वाज के द्वारा अपराधियों से दस हजार लेकर इस कांड को अंजाम दिया गया। एसपी ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने में स्थानीय स्तर पर अमियावर गांव के एक व्यक्ति के बारे में जानकारी मिली है। जिसके इशारे पर चंदन कुमार अमियावर के पिकअप गाड़ी का चोरी का सामान ढोने हेतु उपलब्ध कराया गया था। कांड में संलिप्त सिचाई विभाग के एसडीओ राधेश्याम सिंह, मौसमी कर्मचारी अरविंद कुमार, चंदन कुमार, राजद कार्यकर्ता शिवकल्याण भारद्वाज, मनीष कुमार, सच्चिदानंद सिंह ,गोपाल कुमार, चंदन कुमार तथा रामनरेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।
  रोहतास एसपी आशीष भारती ने राजद के प्रखंड अध्यक्ष शिव कल्याण भारद्वाज को इस पूरे प्रकरण में संलिप्त बताया तथा कहा है कि इस मामले को रफा-दफा करने के लिए उन्होंने 10 हजार रुपये लिए। पुल का लोहा चोरी और बेचने के पूरे प्रकरण में उनकी संलिप्तता थी। शिव कल्याण भारद्वाज नासरीगंज प्रखंड के राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष है। पुल चोरी होने के बाद उन्होंने लगातार मीडिया में बयान भी दिया था, लेकिन जिस तरह से पुलिस के जांच में उनकी संलिप्तता सामने आई है। उसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है। यह कई सवाल खड़े करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello