भीमताल। अनियंत्रित होकर हैड़ाखान से हल्द्वानी जा रही पिकअप बडैत के पास गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें चालक की मौत हो गई और क्लीनर घायल हो गया। मौके पर पहुंचे विधायक व पटवारी ने शव का पोस्टपार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मंगलवार तड़के चार बजे हैड़ाखान से हल्द्वानी जा रही पिकअप यूके 04सीबी 7832 अनियंत्रित होकर बड़ैत के पास खाई में गिर गई। जिसमें बबियाड़ निवासी चालक सूरज सिंह पुत्र बच्ची सिंह की मौके पर मौत हो गई और मुन्ना आर्य पुत्र चनीराम घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे पटवारी गंगा दत्त पलड़िया ने शव का पंचनामा भरा। बाद मे विधायक राम सिंह कैड़ा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया। विधायक ने सरकार से मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की है।