बटाला । पंजाब के बटाला में एक पार्क में कुछ प्रेमी जोड़े बैठे थे। अचानक दो महिला पुलिसकर्मी वहां आई और लड़कियों को पकड़कर उन पर जमकर थप्पड़ बरसाए। महिला पुलिसकर्मियों ने कहा कि उन्हें बार-बार शिकायत मिल रही थीं कि पार्क में प्रेमी जोड़े बैठकर अश्लील हरकतें करते हैं। इसकी वजह से वहां जाने वाले बड़े बुजुर्गों को टहलने में दिक्कत होती है।
पुलिस को देखकर लड़के वहां से भाग निकले, लेकिन कुछ लड़कियां पकड़ी गईं। महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें थप्पड़ मारे और चेतावनी देकर छोड़ दिया। इस दौरान एक पीड़ित लड़की ने कहा कि वह अपने भाई के साथ बैठी थी। उसके बयान के आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों को उच्चाधिकारियों ने लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है।