ऋषिकेश। पांच दोस्त मुंबई से मौजमस्ती करने व घूमने आए और गंगा मे नहाते समय उनके तीन साथी गंगा मे बह गए। ।
बुधवार को गंगा तट पर नहा रहे पांच दोस्त निशा गोस्वामी, करण मिश्रा, मेलरॉय डांटे, अपूर्वा और मुधश्री गंगा तट पर जमकर मौजमस्ती कर रहे थे। इसी मौज मस्ती में उनके तीन दोस्त उनसे बिछड़ जाएंगे।
इस दौरान मेल रॉय, अपूर्वा और मधुश्री गंगा की गहराई को जाने बगैर आगे की ओर निकल गए और वे तीनों गंगा की तेज बहाव में ओझल हो गए। तीन दोस्तों को खोने से अन्य दो दोस्त सदमे में हैं। तपोवन चौकी अंतर्गत पुलिस को बुधवार को सूचना मिली थी कि दो युवतियां और एक युवक गंगा में डूब गए हैं। मौके पर पहुंची थाना मुनिकीरेती पुलिस, जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला। थाना पुलिस ने उनके परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने छानबीन शुरू की।