पसीने से हार्ट की बीमारी का लगेगा पता
चंडीगढ़ । पंजाब विश्वविद्यालय, पीजीआई चंडीगढ़, तथा नाटिंघम ट्रेंट विश्वविद्यालय यूके ने मिलकर एक ऐसी डिवाइस तैयार की है। जिससे पसीने से हार्ट की बीमारी का पता चल सकेगा। शोधकर्ताओं ने सेल्फ पावर वेरिएबल बायो सेंसर तैयार किया है। जिसके माध्यम से पसीने से रिएक्टिव और प्रोटीन
बायोमार्कर की खोज करके हार्ट से जुड़ी हुई बीमारियों के बारे में जानकारी देगा। पसीने में यदि बायो मार्कर की मात्रा अधिक होगी। उससे हार्ड डिसीज के पैरामीटर के अनुसार हार्ट की बीमारियों का पता चल जाएगा। समय रहते इसका इलाज भी शुरू हो पाएगा।