पत्नी के टुकड़े-टुकड़े कर शव ठिकाने लगाने आया कातिल पति पुलिस के हत्थे चढ़ा

मुजफ्फरनगर। अंधेरी रात और नदी का किनारा, बोरे में सिर कटी लाश…पत्नी के टुकड़े-टुकड़े कर शव ठिकाने लगाने आया कातिल पति पुलिस के हत्थे चढ़ गया। हुआ यूं कि यूपी के मुजफ्फरनगर में एक पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अवैध संबंधों के शक में पत्नी की गला और हाथ के पंजे काटकर निर्मम हत्या कर दी फिर शव को बोरे में भरकर नदी में फेंक दिया लेकिन इस घटना के कुछ दिन बाद पति फिर से नदी के पास पहुंचा और पत्नी के शव को पानी के बहाव में फेंकने लगा तभी पुलिस को इसकी भनक लग गई और आरोपी पति को दबोच लिया। अंधेरी रात में पति और उसका साथी बाइक से बोरी में लाश भरकर नदी किनारे पहुंचे थे।
जानकारी के मुताबिक घटना एक हफ्ते पहले की बताई जा रही है, बीते बुधवार की रात पुलिस ने हत्या के आरोपी पति को उस समय गिरफ्तार किया जब वह नदी में ठिकाने लगाए गए पत्नी के शव को पानी में और आगे बहाने आया था ताकि शव दूर चला जाए। बुधवार की देर रात नगर कोतवाली पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि बाइक सवार दो व्यक्ति किसी लाश को नियाजीपुरा गांव में स्थित काली नदी में ठिकाने लगाने जा रहे हैं, जिसके चलते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अरबाज और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने बोरे से सिर और हाथ के पंजे कटी एक महिला की लाश बरामद की लेकिन इस बीच पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी का साथी पुलिस को चकमा देकर भाग गया। आरोपी पति ने पूछताछ में बताया कि आठ महीने पहले उसने उत्तराखंड की 21 वर्षीय चाहत के साथ प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद अरबाज अपनी पत्नी चाहत के साथ घर वालों से छुपा कर किराए के मकान में रह रहा था, लेकिन उसकी पत्नी चाहत के किसी दूसरे व्यक्ति से अवैध संबंध थे और वह खर्चा भी बहुत करती थी। इन सबसे परेशान होकर उसने यह बात अपने दोस्त शाहरुख को बताई तो दोनों ने चाहत की हत्या करने की साजिश रची। अरबाज ने कहा कि उसने अपनी पत्नी चाहत की गला घोटकर हत्या की थी, जिसके बाद शव की पहचान ना हो इसलिए चाकू से गला और हाथ के पंजे काट दिए थे। फिर शव को बोरे में भरकर नियाजीपुरा गांव स्थित काली नदी में उसे ठिकाने लगा गए थे लेकिन नदी में जलकुंभी होने के चलते शव आगे नहीं बह पाया, जिसके चलते बुधवार देर रात शाहरुख और अरबाज ने काली नदी पर पहुंचकर बोरे में भरे शव को आगे बहाना चाहा था. लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन शाहरुख फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस शाहरुख की तलाश कर रही है।