जमशेदपुर । झारखंड के जमशेदपुर में मंडल बस्ती में रविवार की देर रात एक दंपत्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। आरोपी पति पत्नी की हत्या कर 15 साल की बेटी नीलम कुमारी उर्फ खुशबू को उठाकर ले गए है। मृतक का नाम भूपेंद्र कौरी और सविता कौरी है। भूपेंद्र डेढ़ साल पहले अपने पूरे परिवार के साथ रहने के लिए मंडल बस्ती में आए थे, उनके तीन बच्चे हैं जिनमें दो बेटा बिहार के पटना स्थित फुलवारी शरीफ में अपनी नानी के पास रहते हैं। भूपेंद्र दिहाड़ी मजदूर थे। घटना का खुलासा सोमवार की सुबह तब हुआ जब बस्ती के लोग जागे और मकान का दरवाजा खुला देखा। बाहर से ही लोगों को दिख रहा था कि जमीन पर पति-पत्नी का शव पड़ा हुआ है। इसके बाद घटना की जानकारी लोगों ने टेल्को थाने में जाकर दी। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।