पटवारी की संदिग्ध मौत मामले में कार्यवाही मांग को लेकर किया घेराव

थानाध्यक्ष का घेराव करते जसपुर विधायक व मृतक के परिजन तथा ग्रामीण
काशीपुर। बाजपुर में तैनात पटवारी दौलत सिंह की संदिग्ध मौत के मामले में मृतक के भाई द्वारा आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देने के बाद भी मृतक की पत्नी, सास, नौकर व अन्य व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज न होने व मामले में कोई कार्यवाही न होने पर आज मृतक पटवारी के परिजनों ने जसपुर विधायक आदेश चौहान व दर्जनों ग्रामीणों के साथ थाना आईटीआई का घेराव कर कार्यवाही की मांग पर अड़ गये। मौके पर पहंुचे सीओ दीपक कुमार के आश्वासन के बाद लोगों पुलिस को 4 सितंबर तक मामले का खुलासा न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दे डाली।
विदित हो कि जसपुर के ग्राम तालमपुर निवासी पाकेश कुमार ने आईटीआई थाना को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसके भाई दौलत सिंह व भाभी के बीच पारिवारिक कलह रहती थी। पाकेश ने बताया अलग रहने के बावजूद दोनों के बीच विवाद होता रहता था। उसका भाई अक्सर फोन कर बताता था कि उसकी पत्नी व सास कई बार उसके साथ मारपीट कर चुकी हैं। तहरीर में कहा कि उसे शक है कि घरेलू कलह में भाभी, उसकी मां और नौकरानी ने अन्य व्यक्तियों के साथ हमसाज होकर उसके भाई की हत्या की है। तहरीर देने के बाद भी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज न होने व पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने से नाराज मृतक पटवारी दौलत सिंह के परिजन जसपुर विधायक आदेश चौहान व दर्जनों ग्रामीणों के साथ थाना आईटीआई पहंुचे तथा मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर घेराव किया। मामले की सूचना पर सीओ दीपक सिंह भी मौके पर पहंुच गये तथा उन्होंने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। वहीं परिजनों ने पुलिस को 4 सितंबर तक मामले का खुलासा न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।