हल्द्वानी । धामी सरकार अधिकारियों को अपने स्तर से जिम्मेदारी देने में लगे है। इसलिए शासन में आइएएस व पीसीएस अधिकारियों के लगातार तबादले हो रहे हैं। रात जारी आदेश में हरबीर सिंह से जिला विकास प्राधिकरण के सचिव व एडीएम नैनीताल की जिम्मेदारी वापस लेते हुए हरबीर के स्थान पर पहले से ही सचिव पद संभाल रहे पंकज उपाध्याय को पुनः कमान सौंपी गई है। सचिव अरविंद सिंह हयांकी की ओर से बुधवार को जारी आदेश में स्पष्ट है कि पंकज कुमार उपाध्याय अब नगर आयुक्त हल्द्वानी के साथ ही डीडीए के सचिव पद की जिम्मेदारी भी दी गई है। तीन दिन पहले ही डीडीए सचिव व एडीएम नैनीताल के पद पर तैनात हुए हरबीर सिंह से दोनों जिम्मेदारी वापस ली गई थी। अब उन्हें संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं बनाया गया है। इसके अलावा अनुराग आर्य को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल से डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग का पदभार सौंपा गया है।
अशोक कुमार पांडेय को अब एडीएम नैनीताल बनाया गया है। वहीं, आरडी पालीवाल को अब ग्राम्य विकास विभाग ऊधमसिंह नगर में अधिशासी निदेशक बनाया गया है। जीवन सिंह नगन्याल को तराई बीज विकास निगम पंतनगर का प्रबंध निदेशक व कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर का मुख्य कामिर्क अधिकारी बनाया गया है।