
काशीपुर। नैनी पेपर्स लिमिटेड द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर कम्पनी परिसर में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमंे सीनियर मैनेजमेंट ने प्रतिभाग किया। सभी ने संकल्प लिया कि वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उसका समुचित रख-रखाव कर उन्हें जीवित बनायें रखना है। कम्पनी के महानिदेशक पवन अग्रवाल की सदैव से यही प्रेरणा रही है कि ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कर कम्पनी में इको-फ्रेन्डली वातावरण तैयार होने के साथ-साथ आस-पास के ग्रामों में रहने वाले जनमानस के जीवन में भी एक खुशहाल वातावरण तैयार हो सके। कम्पनी इसमें अपना अमूल्य योगदान देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सतत प्रयास करती रहेगी।