भोपाल। प्रेदश की सागर लोकायुक्त ने खुरई के पास स्थित बारधा हाईस्कूल की प्रभारी प्राचार्य को 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। बताया गया है कि आरोपी प्राचार्य स्कूल के नेत्रहीन शिक्षक से अवकाश के महीनो का वेतन निकालने और क्लास न लेने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये रिश्वत की मांग कर रही थी। मिली जानकारी के अनुसार फरियादी नेत्रहीन शिक्षक रघुवीर प्रसाद विश्वकर्मा निवासी टैगोर वार्ड ने लोकायुक्त अधिकारियो से शिकायत करते हुए बताया था, उसके साथ हादसा हो जाने के कारण वो तीन महीने से नौकरी पर नहीं जा सका था। बीते दिनो जब उसने स्कूल जाकर अपने मेडिकल सार्टिफिकेट दिखाये तो प्रभारी प्राचार्य हाई स्कूल बारधा सीमा नेक्या ने सैलरी निकालने ओर क्लास न लेने की सुविधा उपलब्ध कराने के ऐवज मे उनसे 9 हजार रिश्वत की मांग की। फरियादी की शिकायत की जॉच मे रिश्वत मांगने की बात सही पाये जाने पर लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया ओर ट्रैप करने की कार्यवाही करने बारधा पहुंची। यहां फरियादी शिक्षक को रिश्वत के रुपए लेकर महिला प्रभारी प्राचार्य के पास भेजा। जैसै ही बारधा सीमा ने रिश्वत के 9 हजार रुपए अपने कब्जे मे लिये वैसै ही लोकायुक्त टीम ने प्रभारी प्राचार्य को रंगेहाथ दबोच लिया। लोकायुक्त टीम ने प्रभारी प्राचार्य सीमा नेक्या के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओ मे मामला दर्ज किया है।