काशीपुर। निर्माणाधीन मकान से बिजली की तारें चोरी कर ले जा रहे एक चोर को भवन स्वामी ने अपने दोस्त की मदद से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया है। जहां से विद्वान न्यायाधीश ने आरोपी को जेल भेज दिया। मोहल्ला अल्लीखां मरकज मस्जिद निवासी मौ. रिजवान पुत्र स्व. मौ. इमरान का मोहल्ला किला में मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। बीते दिन की सुबह जब रिजवान अपने मकान पर गया तब वहां बिजली की तारें गायब थीं। इस दौरान उसके द्वारा निर्माणाधीन मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो फुटेज में मकान के पड़ोस में रहने वाला उमेश पुत्र प्रेम सिंह वायर काटकर ले जाते दिखाई दिया। इस पर रिजवान ने अपने दोस्त की मदद से उमेश को गंगे बाबा रोड पर एक कट्टे में चोरी की गई तार के साथ पकड़ लिया। रिजवान ने उमेश को बांसफोड़ान पुलिस के चैकी के हवाले कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया है। जहां से विद्वान न्यायाधीश ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।