Aaj Ki Kiran

निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने दिया मानवता का दिव्य संदेश

Spread the love

काशीपुर। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन सानिध्य में जसपुर आयोजित हुए विशाल निरंकारी संत समागम में जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, मुरादाबाद, रामपुर, गढ़ीनेगी तथा आसपास के क्षेत्रों से हज़ारों की संख्या में भक्त समिल्लित हुए और सभी ने सतगुरु के दर्शनों से स्वयं को निहाल करते हुए उनकी प्रेरणादाई सिखलाइयों को जीवन में धारण किया। विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए सतगुरु माताजी  ने फरमाया कि मानुष जीवन बड़ा अनमोल है इसलिए अपने जीवनकाल में ही इस प्रभु परमात्मा की जानकारी प्राप्त करके मोक्ष की प्राप्ति कर सकते है। समूचे ब्रम्हांड का कण-कण इस निराकार का ही अंश है। अतः हमने सारी मानवता से प्रेम करना है। किसी के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण नहीं अपनाना है। तभी सही मायनो में हमारा जीवन सफल बन सकता है। स्थानीय जोनल इंचार्ज राज कपूर ने सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी का सभी भक्तों एवं प्रभुजनों को अपना पावन आशीर्वाद देने हेतुआभार व्यक्त किया। साथ ही समागम में समिल्लित हुए अतिथि और साध संगत को धन्यवाद दिया। यह समस्त जानकारी काशीपुर निरंकारी मीडिया प्रभारी प्रकाश खेड़ा द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *