निकाय वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने को सात दिन लेंगेगे विशेष शिविर
काशीपुर। अगर आपका निकाय चुनाव की वोटर लिस्ट में नाम नहीं जुड़ा है, नाम संशोधित होना है या मृतक का नाम कटना है तो शुक्रवार से बीएलओ वॉर्डो के मतदान केंद्रों पर सात दिनों तक बैठेंगे। आवेदन पत्रों की जांच होने के बाद सही आवेदन पत्रों को आयेाग को भेज दिया जाएगा। उसके बाद वोटर लिस्ट में आपका नाम जुड़ जाएगा। शासन प्रशासन ने निकाय चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इस क्रम में डीएम ने जिले की सभी निकाय एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को पत्र भेजा है। नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत अगले 7 दिनों में वॉर्डवार शिविर लगाएंगे। बीएलओ से मतदाता सूची में छूटे हुए नाम, त्रुटि के सुधार के लिए आवेदन पत्र जमा कराएंगे। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। बीएलओ यह काम उनके वॉर्ड वार मतदान केंद्रों पर करेंगी। जिन पर मतदाता निकाय चुनाव में वोट डालता है। नगर पालिका ईओ शाहिद अली, निर्वाचन लिपिक आसिफ सिद्दीकी ने बताया कि शासन स्तर पर वोटर लिस्ट में नाम छूटने व गलतियों की शिकायतें मिली हैं। बताया कि बीएलओ एवं सुपरवाइजर को इस बाबत निर्देश दिए हैं कि वह शिविर लगाकर नाम जोड़ने, गलतियों के एवं मृतकों के नाम काटने को आवेदन पत्र जमा कराएंगी। इस काम में लापरवाही की तो उनके विरुद्ध आयोग कार्रवाई करेगा। बताया कि आवेदन पत्रों की जांच के बाद उनका नाम वोटर लिस्ट में जोड़ दिया जायेगा।